Bihar Teacher News: प्रदेश में राज्यकर्मी बनने के लिए सक्षमता परीक्षा पास कर चुके एक लाख 87 हजार 818 नियोजित शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है.शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों की काउंसलिंग एक अगस्त से कराने की तैयारी में है.
इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा शिड्यूल तैयार कर लिया गया है. इसके मुताबिक चरणबद्ध तरीके से शिक्षकों की काउंसिलिंग और फिर पोस्टिंग (पदस्थापन) की जाएगी. पदस्थापन होते ही शिक्षक को राज्य कर्मचारी का दर्जा मिल जाएगा.
शिक्षा विभाग के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने कहा कि सक्षमता परीक्षा पास किए नियोजित शिक्षकों की काउंसिलिंग व पोस्टिंग अगले माह कराने के लिए निदेशालय स्तर पर सारी तैयारियां की जा रही हैं. काउंसिलिंग के लिए निर्धारित शेड्यूल भी जल्द घोषित कर दिया जाएगा.
काउंसिलिंग में होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Councelling of competency test Passed Teacher)
काउंसिलिंग में नियोजित शिक्षकों के उन प्रमाण-पत्रों एवं कागजातों का सत्यापन होना है, जो उनके द्वारा सक्षमता परीक्षा के आनलाइन फार्म भरते समय दिए गए थे.
सक्षमता परीक्षा में पास 1,87,818 नियोजित शिक्षक हैं. इनके पदस्थापन में हर बिंदु पर गौर किया जा रहा है. कुल शिक्षकों में 11वीं और 12वीं कक्षा के 5,313 शिक्षक शामिल हैं. 9वीं-10वीं कक्षा के 20,354 शिक्षक हैं.
ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! पटना-CSMT, मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट…
पदस्थापना के बाद होंगे विशिष्ट शिक्षक
6ठी से 8वीं कक्षा के 22,941 शिक्षक हैं. पहली से पांचवीं कक्षा के 1,39,010 शिक्षक हैं. काउंसलिंग और पदस्थापन के बाद ये सभी विशिष्ट शिक्षक बनने वाले हैं.
पदस्थापन के लिए इन शिक्षकों से सक्षमता परीक्षा का फार्म भरते समय ही तीन जिलों के विकल्प लिए गए थे. इन शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा में मिले अंक एवं आरक्षण के आधार पर जिला आवंटित किए गए हैं.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट