Bihar Teacher News: बिहार में नवनियुक्त शिक्षकों को शनिवार को सीएम नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र देंगे. इसके लिए खास कार्यक्रम का आयोजन पटना के गांधी मैदान में हुआ है. राजधानी में अलग- अलग जिलों से शिक्षकों का आना शुरु हो चुका है. इसी क्रम में जहानाबाद से पटना के लिए बीपीएससी के नवनियुक्त शिक्षकों की बस को रवाना किया गया है. जिलाधिकारी ने इस बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह पटना के गांधी मैदान पहुंचेगी. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार इन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. साथ ही कई अन्य मंत्री भी कार्यक्रम में उपस्थित होंगे. यहां सुरक्षा की व्यवस्था कड़ी है. पुलिस पदाधिकारी की तौनाती हुई है. यह सुबह से ही तैनात है.
संबंधित खबर
और खबरें