बीपीएससी की एकीकृत 69वीं पीटी में नहीं होगा ‘इ’ ऑप्शन, गलत उत्तर के लिए कटेगा 1/3 अंक

बिहार शिक्षक नियुक्ति को लेकर बड़ा अपडेट है. बीपीएससी की तरफ से शिक्षक भर्ती के लिए तीन दिनों तक चली परीक्षा के बाद अब रिजल्ट को लेकर आयोग ने जानकारी दी है. शिक्षक नियुक्ति को लेकर बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बड़ा फैसला लिया है.

By Ashish Jha | August 27, 2023 6:28 PM
feature

पटना. बीपीएससी द्वारा एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा से ‘इ’ ऑप्शन हटा दिया गया है. इसमें एक प्रश्न के लिए उत्तर के केवल चार विकल्प ए, बी, सी और डी दिये जायेंगे. बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने रविवार को ट्विट करके यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग लागू रहेगी और हर गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक कटेगा.

परीक्षा का 30 सितंबर को किया जा रहा है आयोजन

मालूम हो कि सीडीपीओ और संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा समेत समान प्रकृति की चार परीक्षाओं के लिए बीपीएससी द्वारा एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का 30 सितंबर को आयोजन किया जा रहा है. 15 नवंबर इसके रिजल्ट की संभावित तिथि है, जबकि नौ से 16 दिसंबर तक मुख्य परीक्षा ली जायेंगी. रिक्तियों की संख्या 434 है और इसके लिए 2.70 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है.

शिक्षक भर्ती में सफल अभ्यर्थियों की पोस्टिंग से पहले होगी ट्रेनिंग

दूसरी ओर बिहार शिक्षक नियुक्ति को लेकर बड़ा अपडेट है. बीपीएससी की तरफ से शिक्षक भर्ती के लिए तीन दिनों तक चली परीक्षा के बाद अब रिजल्ट को लेकर आयोग ने जानकारी दी है. शिक्षक नियुक्ति को लेकर बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के मुताबिक शिक्षक भर्ती में सफल अभ्यर्थियों की पोस्टिंग से पहले उनकी ट्रेनिंग करायी जाएगी. इसके कारण शिक्षकों के योगदान देने में 4 से 6 महीने तक का वक्त लग सकता है.

पहले कक्षा 11-12 के लिए रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा

आयोग अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे चरणबद्ध तरीके से घोषित किए जाएंगे. पहले कक्षा 11-12 के लिए रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा. इसके बाद कक्षा 9 और 10 के लिए और इसके बाद प्राइमरी टीचर्स के लिए नतीजे घोषित किए जाएंगे. उन्होंने कक्षा 9-10 के सफल शिक्षक अभ्यर्थियों का दस्तावेज वेरीफिकेशन बहुत ही जल्द शुरू किया जाएगा. ऐसे में उन्हें इसके लिए तैयार रहना चाहिए.

वेरीफिकेशन के लिए आयेगा ई-कॉल लेटर

उन्होंने कहा है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने दस्तावेज तैयार रखें. रिजल्ट घोषित होने के बाद किसी भी समय वेरीफिकेशन के लिए ई-कॉल लेटर जारी किए जा सकते हैं. ऐसे में आवेदन फॉर्म की कॉपी के साथ दस्तावेजों की कॉपियों के दो-दो सेट बनाकर रख लें। बता दें कि बिहार में करीब पौने दो लाख पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बीपीएससी की ओर से 24, 25 और 26 अगस्त को शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version