शिक्षकों के लिए खुशखबरी! सरकार ने वेतन भुगतान को लेकर जारी किया सख्त आदेश

Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ी राहत की खबर है. मार्च समेत बकाया वेतन भुगतान को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को 7 दिन के भीतर भुगतान सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश जारी किया है. इससे शिक्षकों में उम्मीद जगी है.

By Anshuman Parashar | April 11, 2025 3:14 PM
feature

Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए बड़ी राहत की खबर है. लंबे समय से मार्च समेत बकाया वेतन का इंतजार कर रहे सभी कोटि के शिक्षकों को अब एक हफ्ते के भीतर भुगतान मिल जाएगा. शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) को स्पष्ट निर्देश दिया है कि सात दिनों के भीतर सभी शिक्षकों को वेतन और बकाया का भुगतान हर हाल में सुनिश्चित किया जाए.

उप सचिव के हस्ताक्षर से जारी हुआ पत्र

गुरुवार को शिक्षा विभाग के उप सचिव अमित कुमार पुष्पक के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी हुआ. इसमें साफ कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत जिलों में कार्यरत सभी शिक्षक—चाहे वे स्थायी हों या नियोजित—उन्हें मार्च के वेतन के साथ उनके लंबित बकाया का भुगतान नियमानुसार किया जाए. जिला शिक्षा पदाधिकारियों को यह भी कहा गया है कि भुगतान पूरा होने के बाद इसकी जानकारी विभाग को तत्काल भेजी जाए.

तीन महीने से वेतन के इंतजार में हैं विशिष्ट शिक्षक

राज्य में ऐसे करीब 32 हजार शिक्षक हैं, जिन्होंने सक्षमता परीक्षा पास कर नियोजित से ‘विशिष्ट शिक्षक’ का दर्जा तो पा लिया, लेकिन तीन महीने से वेतन के इंतजार में हैं. इनमें बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षक भी हैं जिनका PRAN नंबर अब तक जेनरेट नहीं हो सका है, जबकि कुछ का PRAN नंबर बन चुका है, फिर भी वे वेतन से वंचित हैं. लगातार वेतन न मिलने के कारण कई शिक्षक बैंक की EMI तक नहीं चुका पा रहे हैं, जिससे उनका मानसिक और आर्थिक बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है.

ये भी पढ़े: पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन बेकाबू, पुलिस बैरिकेड तोड़ने पर मचा हंगामा

आशा की एक किरण

शिक्षकों को इस बात से राहत मिली है कि अब विभाग स्तर से स्पष्ट आदेश जारी कर दिया गया है. अब नजरें जिला प्रशासन और शिक्षा पदाधिकारियों पर टिकी हैं कि वे इस आदेश को कितनी तत्परता से लागू करते हैं. अगर यह कार्य तय समय पर पूरा हुआ, तो हजारों शिक्षकों को न सिर्फ आर्थिक संबल मिलेगा, बल्कि विभागीय प्रक्रिया में विश्वास भी लौटेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version