ट्रांसफर लेने के लिए भरने होंगे 7 ऑप्शन
बता दें कि अब ट्रांसफर लेने के लिए कुल 7 ऑप्शन भरने होंगे. इन्हीं के आधार पर शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाएगा. गाइडलाइन में रिक्वेस्ट फॉर ट्रांसफर ऑन स्पेशल ग्राउंड में ऐच्छिक स्थान से वर्तमान स्थान की दूरी, महिला शिक्षकों के लिए पति की पोस्टिंग, असाध्य और गंभीर बीमारी जैसे किडनी, हृदय और लीवर से ग्रसित होना आधार है. दिव्यांग आधार के साथ ऑटिज्म और मानसिक बीमारी, विधवा और परित्यक्ता के आधार पर भी पोस्टिंग और ट्रांसफर की जाएगी.
Also Read: अपार कार्ड क्या है? बिहार में 25 लाख बच्चों का क्यों नहीं बन पा रहा? जानिए सबकुछ…
BPSC, सक्षमता पास शिक्षक भी कर सकेंगे अप्लाई
BPSC, सक्षमता पास शिक्षक ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए अप्लाई कर सकेंगे. इसके लिए शिक्षकों को 3 विकल्प देना होगा. नई गाइडलाइन में अब 10 अनुमंडल के विकल्प को खत्म कर दिया गया है. यह प्रक्रिया 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगी. आवेदन ऑनलाइन मोड में लिया जाएगा.
जिन शिक्षकों ने अपना आवेदन पहले कर दिया है. उनका आवेदन रद्द माना जाएगा. 1 लाख 20 हजार से अधिक शिक्षक आवेदन कर चुके थे. अब नए प्रावधान के तहत आवेदन लिया जाएगा.