बिहार में जब एक घर में घुस गया तेंदुआ तो मची अफरातफरी, जानें फिर क्या हुआ..
Tendua News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में स्थित बगहा के मलाही टोला गांव में तेंदुआ घुस गया. रिहायशी इलाके में तेंदुआ के दस्तक देने से लोगों में दहशत फैल गई. आपको बता दें कि तेंदुए के आने के बाद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2023 12:42 PM
Tendua News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में स्थित बगहा के मलाही टोला गांव में तेंदुआ (Leopard) घुस गया. रिहायशी इलाके में तेंदुआ के दस्तक देने से लोगों में दहशत फैल गई. इस दोरान तेंदुआ ने एक बकरी को अपना शिकार भी बनाया. आपको बता दें कि तेंदुए के आने के बाद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने तेंदुए का रेस्क्यू कर लिया. विभाग की टीम ने तेंदुए को बेहोश करने के बाद उसका रेस्क्यू किया है.
तीन घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद तेंदुए का रेस्क्यू
वन विभाग ने फिलहाल रेस्क्यू के बाद तेंदुए को जंगल में छोड़ दिया है. दरअसल, वन विभाग की टीम ने तीन घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा है. इसे बेहोश करने के बाद पकड़ा गया, और VTR के संरक्षित क्षेत्र में छोड़ दिया गया. गौरतलब है कि छह दिन पहले ही बगहा से ठीक ऐसी ही खबर सामने आई थी. जहां, खेत में तेंदुए ने दस्तक दी थी. साथ ही गेहूं काट रहे किसान को अपना शिकार बनाने की कोशिश भी की थी. इसके बाद किसान के हंगामा करने के बाद ग्रामीण खेत की ओर लाठी लंडे लेकर भागे और तेंदुआ को भगा दिया.
वहीं, इस बार तेंदुआ के दस्तक के बाद गांव के लोगों ने तुरंत घटना की सूचना वन विभाग को दी. विभाग ने सूचना पाकर तुरंत इस घटना पर कार्रवाई भी की. बता दें कि विभाग ने रिहायशी इलाके में पहुंचे तेंदुए को वापस जंगल में भेज दिया है. इसके बाद फिलहाल ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.