Bihar Tourism रोहतास में कैमूर की पहाड़ी वादियों में मानसून की बारिश के कारण कई झरनों का आकर्षण काफी बढ़ गया है. इसमें सबसे सुंदर और लोकप्रिय वॉटर फॉल है कशिश वॉटर फॉल (Kashish Water fall). इस वॉटर फॉल का निर्माण चार धाराओं से होता है जो देखने बेहद अनुपम लगता है. मानसून के समय कशिश की सुंदरता अपने पूरे शबाब पर होती है. चारों धाराओं से बना ये जल प्रपात 850 फीट ऊंचाई से गिरता है. मानसून के समय लोग दोस्तों और परिवार के साथ यहां आते हैं. यहां वनभोज का भी आयोजन किया जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें