Bihar Tourism: अध्यात्म और पर्यटन का संगम है रोहतास का तुतला भवानी, 200 फीट ऊपर से गिरता है पानी

तुतला भवानी के मंदिर में आदिकाल से भक्तों की श्रद्धा है. वहीं, तुतला जलप्रपात की सुंदरता भी पर्यटकों को अपनी तरफ खींच लेती है. मानसून में इस वॉटरफॉल की सुंदरता देखने लायक होती है. रोहतास के जंगल का मनोरम दृश्य देखने वाले पर्यटक यहां दूबारा जरूर आते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2022 10:09 PM
feature

रोहतास के तिलौथू प्रखंड के रेड़ियां गांव स्थित तुतला भवानी धाम आने वाले पर्यटक यहां का दृश्य एक बार देखने के बाद दूसरी बार जरूर आते हैं. तुतला भवानी के मंदिर में आदिकाल से भक्तों की श्रद्धा है. प्रकृति की गोद में मां महिषासुरमर्दिनी के इस मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त आते हैं. ये स्थान पर्यटन के साथ अध्यात्म का अनोखा संगम है. 200 फीट की ऊंचाई से गिरने वाले झरने से आता पानी व ठंडी हवा लोगों को आनन्दित व रोमांचित कर देता है. वन विभाग के द्वारा मंदिर में जाने के लिए एक झूला पुल का भी निर्माण किया गया है. वहीं, नवरात्र के समय तुतला भवानी धाम मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रहती है. सामान्य दिनों में मां के दर्शन आराम से हो सकते हैं. इसके साथ ही झरने में नहाने और पिकनिक मनाने में भी आसानी होगी. तुतला भवानी पहुंचने के लिए पटना से रोहतास जिला मुख्यालय पहुंचना होगा. इसके बाद यहां से छोटी टैक्सी या अपनी गाड़ी से एक घंटे में झरने तक पहुंच सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version