Bihar Train Accident: बिहार के बक्सर में रेल हादसे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से मुआवजे की घोषणा की गई है. नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे से सीएम नीतीश कुमार दुखी है. इन्होंने मृतक के परिजनों के लिए चार- चार लाख के मुआवजे का ऐलान किया गया है. साथ ही कहा है कि “जैसे ही घटना की जानकारी मिली वहां बचाव कार्य शुरू हो गया. हादसे में चार लोगों की मृत्यु हो गई है. एक मृतक बिहार का रहने वाला था. हम सभी की सहायता करेंगे. मृतकों के परिजनों को चार- चार लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे. ” दूसरी ओर रेलवे की ओर से भी मुआवजे की घोषणा की गई है. घायलों के इलाज का खर्च सरकार की ओर से उठाया जाएगा. इसका ऐलान किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें