मॉर्निंग वॉक पर निकले ट्रेजरी अधिकारी को योग के दौरान आया हार्ट अटैक, हुई मौत

बिहार के जहानाबाद निवासी ट्रेजरी पदाधिकारी राज कुमार का निधन गुरुवार की सुबह मार्निंग वाक के दौरान हृदय गति रुक जाने के कारण हो गया है.

By Rajat Kumar | March 19, 2020 12:39 PM
an image

सहरसा : बिहार के जहानाबाद निवासी ट्रेजरी पदाधिकारी राज कुमार का निधन गुरुवार की सुबह मार्निंग वाक के दौरान हृदय गति रुक जाने के कारण हो गया. वह वर्ष 2014 से ट्रेजरी पदाधिकारी के पद पर जिले में कार्यरत थे. उनके निधन से पूरे समाहरणालय में शोक की लहर दौड़ गई. मिली जानकारी अनुसार सुबह सात बजे के लगभग वे अपने मित्र मंडली डीआरडीए निदेशक राकेश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी शक्ति रंजन सहित अन्य के साथ अन्य दिनों की भांति मॉर्निंग वॉक के लिए हवाई अड्डा गए थे.

हवाई अड्डा के दो चक्कर लगाने के बाद वे प्राणायाम कर रहे थे. इस दौरान वे गिर गए. आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने उन्हें उठाकर सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पत्नी एवं उनके दोनों बेटे सदर अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने पोस्टमार्टम कराने की बात कही. मौके पर मौजूद जिलाधिकारी कौशल कुमार ने तत्काल मेडिकल टीम द्वारा पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया. इधर समाहरणालय में उनके श्रद्धांजलि की तैयारी की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version