बिहार के दरभंगा जिला के बरगांव ओपी क्षेत्र के बजरंग चौक पर ट्रीपर एवं बाइक की टक्कर से दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी. एक सवार को गंभीर हालत में बिरौल पीएचसी ले जाया गया. वहां से उसे दरभंगा भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि बजरंग चौक पर बुधवार को रात करीब नौ बजे मिट्टी खाली कर सुपौल से कमला तटबंध की तरफ जा रहे ट्रीपर की बाइक से जोरदार टक्कर हो गयी. मृतकों की पहचान आसी निवासी मो. बदरुल के पुत्र मो. अनवार (20) व मो. अनसार के पुत्र मो अंजीर (27) के रूप में हुई. दरभंगा भेजे गये जख्मी की पहचान नहीं हो सकी है. घटना की सूचना पर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दी.
संबंधित खबर
और खबरें