शर्मनाक : नानी, मौसी अस्पताल गयी, इसी बीच मौसेरे भाई ने नाबालिग से किया था रेप

बिहार की राजधानी पटना में नाबालिग से हुए रेप की घटना में पीड़िता ने बयान दिया है. पीड़िता ने कहा कि उसके मौसेरे भाई ने ही उसके साथ रेप किया था.

By Rajat Kumar | March 21, 2020 11:53 AM
an image

पटना : बिहार की राजधानी पटना में नाबालिग से हुए रेप की घटना में पीड़िता ने बयान दिया है. कदमकुआं थाना क्षेत्र के पूर्वी लोहानीपुर में हुई रेप की घटना के बाद पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने कलमबंद बयान कराया है. इससे पहले उसने महिला थानेदार आरती कुमारी जायसवाल के सामने बयान बदलते हुए कहा था कि ज्ञान विष्णु आर्या ने नहीं बल्कि उसके मौसेरे भाई ने उसके साथ रेप किया था.

पीड़िता के बयान के मुताबिक अगस्त महीने में जब बरसात हो रही थी तो उस समय आलमगंज से मौसी आयी हुई थी. उसके साथ मौसेरा भाई दीपक कुमार आया था. अगले दिन नानी और मौसी तिपोलिया अस्पताल में इलाज कराने गयी थी. घर पर नाना था जो सो रहा था. इसी दौरान मौसेरा भाई दीपक कुमार ने उसके साथ गलत किया था. महिला पुलिस के मुताबिक करीब उसके पेट में करीब सात महीने का गर्भ है. पीड़िता के इस बयान के बाद पुलिस आराेपित दीपक कुमार को तलाश कर रही है.

बयान के बाद जेल भेजे गये छात्र को छुड़ाने का होगा प्रयास

पीड़िता का कलमबंद बयान मजिस्ट्रेट के सामने होने के बाद जेल भेजे गये छात्र को छुड़ाने का प्रयास शुरू हो गया है. पीड़िता के बयान के आधार पर ज्ञान विष्णु आर्या को जमानत मिल जायेगी. इसके बाद पुलिस उसे इस केस से बरी कर देगी. हालांकि पीड़िता के घरवालों की वजह से उसे जेल जाना पड़ा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version