बिहार हिंसा : नाबालिग बच्चों के हाथों में कैसे आया हथियार! एसपी ने कहा- बच्चों में क्यों घोला जा रहा जहर

नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने रविवार को स्थानीय टाउन हॉल में नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्ड पार्षदों व गणमान्य लोगों के साथ भी बैठक की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2023 11:22 PM
feature

बिहारशरीफ शहर के बिगड़े हालात एवं शहर में व्याप्त खौफ को दूर करने की लगातार मांग को देखते हुए पुुलिस अधीक्षक ने लोगों के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि शहर में जो कुछ हुआ है, वह शर्म की बात है. एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि नाबालिग के हाथों में हथियार कैसे आया ? नाबालिगों के हाथों में पत्थर कहां से आये. शहर में खौफ कैसे पैदा हो रहा है. हमको क्या पता है कि किस घर में क्या हथियार रखा हुआ है. 10 साल का बच्चा पत्थर मार रहा है, यह सब क्या है. बच्चों को किस तरह की शिक्षा दी जा रही है. हथियार कहां से आता है? घर में उसे कहां रखा जा रहा है.

सॉल्यूशन बहुत सारे हैं

एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि सॉल्यूशन बहुत सारे हैं. प्रॉब्लम यह है कि शहर में शांति स्थापित कैसे हो? इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए. ऐसे लोगों में खौफ कैसे लाया जाये. किसी को भी थप्पड़ मारा जाये, चाहे 10 साल का बच्चा भी हो तो आप लोग बर्दाश्त कीजिएगा. पुलिस अधीक्षक शहर में हो रही घटनाओं से खासे परेशान दिखे. पुलिस के सारे प्रयास के बाद भी घटना पर रोक नहीं लगने से वे काफी नाराज थे.

अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने रविवार को स्थानीय टाउन हॉल में नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्ड पार्षदों व गणमान्य लोगों के साथ भी बैठक की. सभी वार्ड पार्षदों व गणमान्य लोगों से शहर में शांति व सद्भाव कायम रखने के लिए उनसे सुझाव लिया गया.

बैठक में सभी वार्ड स्तर पर शांति समिति गठित करने का निर्णय लिया गया. इस समिति में वर्तमान वार्ड पार्षद, पूर्व वार्ड पार्षद एवं दोनों समुदाय के लोग शामिल रहेंगे. इस समिति का गठन रविवार को ही कर लिया गया. सभी सदस्यों को परिचय पत्र भी निर्गत किया जा रहा है. वार्ड समिति समिति द्वारा रविवार को ही संबंधित क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया जायेगा व स्थानीय स्तर पर समुदाय एवं थाना में साथ बैठक भी की जायेगी. सभी वार्ड पार्षदों व गणमान्य लोगों ने अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया गया.

Also Read: बिहार में हिंसा पर सीएम नीतीश ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, मृतक के परिजन को 5 लाख, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version