बिहार हिंसा से जुड़े भड़काऊ फेसबुक पोस्ट करने पर होगी गिरफ्तारी, भागलपुर में युवक पर दर्ज हुआ केस

Bihar Violence News: बिहार में हुई हिंसा से जुड़े फेसबुक पोस्ट से आपकी मुसीबत बढ़ सकती है. सोशल मीडिया पर पुलिस के साइबर सेल की कड़ी निगरानी है. भागलपुर में एक युवक के ऊपर केस दर्ज किया गया है. फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट करना उसे महंगा पड़ा. अब उसकी गिरफ्तारी की तैयारी में पुलिस है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2023 7:54 AM
feature

Bihar Violence News: सासाराम (Sasaram Violence) और नालंदा (Nalanda Riot ) जिलों में हुई हिंसा को लेकर अतिसंवेदनशील माने जाने वाले भागलपुर पुलिस जिला को पुलिस मुख्यालय की ओर से अलर्ट किया गया है. भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए अलर्ट के दौरान भागलपुर पुलिस किस तरह से कार्रवाई करेगी, इसकी जानकारी दी है. वहीं सोशल मीडिया पर पैनी नजर पुलिस प्रशासन की ओर से रखी जा रही है. भड़काऊ पोस्ट करने वाले एक शख्स पर भागलपुर में केस भी दर्ज किया गया है.

अलर्ट मोड पर पुलिस पदाधिकारी

एसएसपी ने बताया कि भागलपुर पुलिस जिला में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, सर्किल इंस्पेक्टरों, थानाध्यक्षों और ओपी प्रभारियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है. जिसमें सभी पदाधिकारियों को अपने अधीन क्षेत्रों में गश्ती को बढ़ाने, ज्यादा से ज्यादा आसूचनाओं का संकलन करने और अफवाहों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए उससे निबटने का निर्देश दिया गया है. खासतौर पर मिश्रित आबादी वाले इलाकों से संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिया गया है. जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति भी की जायेगी.

Also Read: बिहार हिंसा: तेजस्वी ने किसे बताया ‘प्रयोग’ जिसपर तिलमिला उठी BJP, उल्टा लटकाने का क्यों किया जिक्र? जानिए
सोशल मीडिया पोस्टों पर साइबर सेल की निगरानी

एसएसपी ने बताया कि भागलपुर पुलिस के डीआइयू सेल और साइबर सेल को भी एक्टिव कर दिया गया है. जिला और जिला के भीतर क्षेत्रों को लेकर किये जाने वाले सोशल मीडिया पोस्टों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है. किसी भी तरह के भड़काऊ पोस्ट और उसे पोस्ट करने वालों के विरुद्ध भागलपुर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी.

भड़काऊ पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा

रामनवमी के मौके पर ललमटिया थाना क्षेत्र के एक युवक ने फेसबुक पर भड़काउ पोस्ट किया था. इस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस का मानना है कि युवक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से धार्मिक उन्माद फैला सकता है. पुलिस ने आइटी एक्ट के तहत युवक पर केस किया है. थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि जल्द ही युवक को गिरफ्तार किया जायेगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version