बिहारशरीफ. रामनवमी के बाद नालंदा और बिहारशरीफ में हुई हिंसक झड़प के बाद अब पुलिस आरोपितों की तलाश तेज कर दी है. पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई के संकेत देते हुए हिंसा फैलानेवाले अधिकतर लोगों की पहचान कर ली है. एसपी अशोक मिश्रा ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि घटना को अंजाम देकर अधिकतर लोग बिहार से बाहर भाग भाग चुके हैं. उन्होंने कहा कि टेक्निकल एविडेंस इकट्ठा किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाहर भागे उपद्रवियों पर शिकंजा कसने के लिए एसआईटी टीम बिहार से बाहर भी भेजी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें