मां की आंखों का इलाज करानेआया था सासाराम
परिजनों का कहना है कि अमियावर का रहनेवाला राजा अपनी मां की आंखों का इलाज के लिए सासाराम अपनी मौसी के यहां आया हुआ था. वहां उसने अपनी मां के आंखों का अस्पताल में जांच कराया था, तभी सासाराम में अचानक से हिंसा की घटना शुरू हो गई. राजा मौसी के घर की छत पर मौजूद था. इस दौरान वो अचानक नीचे गिर गया. छत पर मौजूद लोगों ने प्रशासन की मदद से उसे सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन उसकी हालत नाजुक देखते हुए बनारस के बीएचयू अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसकी इलाज चल रही थी. आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
प्रशासन दे रहा है शव नहीं लाने का दबाव
वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा, लेकिन पड़ोसियों का कहना है कि अब राजा के शव को प्रशासन रोहतास लाने से मना कर रही है. प्रशासन परिवार पर दवाब बना रहा है कि उसका अंतिम संस्कार बनारस में ही कर दिया जाये. इधर, राजा अपनी मां और दादी के साथ अमियावर में रहता था, उसके दो भाई और एक बहन है. बहन की शादी हो चुकी है और दोनों भाई कर्नाटक में नौकरी करते हैं. राजा अपनी मां और दादी का ख्याल रखता था, लेकिन अब उसकी मौत से परिवार वालों मातम छा गया है.