Bihar Weather AQI Today: झमाझम बारिश से कम हुआ वायु प्रदूषण, ठंड ने भी दे दी दस्तक
Patna Weather AQI Today गुरुवार को बारिश के बाद पटना का एक्यूआइ मात्र 84 रहा. जो प्रदूषण के पैमाने पर संतोषजनक है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2023 3:31 AM
पटना व आसपास के इलाकों में पूरे दिन रुक-रुक कर होती रही हल्की बारिश से शहर के प्रदूषण में भारी गिरावट हुई. गुरुवार को बारिश के बाद पटना का एक्यूआइ मात्र 84 रहा. जो प्रदूषण के पैमाने पर संतोषजनक है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना में 0.2 एमएम बारिश दर्ज की गयी. वहीं, बारिश के कारण शहर के न्यूनतम व अधिकतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा. न्यूनतम तापमान 19.6 व अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अब बढ़ेगी ठंड
आने वाले दो से तीन दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल छत्तीसगढ़ में सतह से 1.5 किमी चक्रवाती परिसंचरण चल रहा है. इसके कारण मौसम में परिवर्तन हुआ है. हालांकि शुक्रवार से मौसम साफ होने की संभावना है. मौसम साफ होने से दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की कमी आयेगी.