Bihar Weather: बिहार में बर्फीली हवाओं से शीतलहर का प्रकोप, इन 5 जिलों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी

Bihar Weather: बिहार में शीतलहर की शुरुआत हो गई है. लोगों को इन दिनों भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में राज्य के 5 जिलों में IMD ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.

By Abhinandan Pandey | December 14, 2024 7:48 AM
feature

Bihar Weather: बिहार में शीतलहर की शुरुआत हो गई है. लोगों को इन दिनों भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. दिसंबर के पहले हफ्ते से ही लोगों का हाल बेहाल है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में शीतलहर और कुहासे में बढ़ोतरी होने की संभावना है. साथ ही तापमान भी तेजी से गिरेगा. आज शनिवार सुबह से बिहार के 15 जिलों में घना कुहासा छाया रहेगा. जबकि शेष जिलों में मध्यम स्तर के कोहरे की संभावना है.

सर्द पछुआ हवा की वजह से गिरेगा तापमान

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि अभी भी सर्द पछुआ हवा का बहाव जारी है. पिछले चार साल के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर के आखिरी तक तापमान में अत्यधिक गिरावट देखने को मिलेगी. इस दौरान कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर दिखेगा. अभी वायुमंडलीय दवाब उच्चतम स्तर पर है. ऐसे में हृदय रोगियों को सचेत रहने की जरूरत है.

Also Read: अब डेढ़ मिनट में पहुंचेगी फायर ब्रिगेड की गाड़ी, अग्निशमन विभाग का हाईटेक कमांड कंट्रोल रूम तैयार

इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट

मैदानी भागों में जब न्यूनतम तापमान 10°C या उससे कम होता है तब शीतलहर की घोषणा की जाती है. लगातार दो दिनों तक न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5°C कम होता है तो शीतलहर चलने की स्थिति हो जाती है. आज 5 जिलों (खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका, जमुई) में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही राज्य के दक्षिणी क्षेत्रों के जिलों में ठिठुरन रहने की संभावना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version