राज्य में सबसे ठंडा रहा नवादा
रविवार को सूरज के दर्शन नाम मात्र के लिए अपराह्न तीन बजे के बाद करीब 10-15 मिनट के लिए हुए. शीत दिवस की स्थिति पटना, पूर्णिया, वाल्मीकि नगर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, फारबिसगंज, मोतिहारी, शेखपुरा, गोपालगंज और पूसा आदि जगहों पर दर्ज की गयी. शेष जगहों पर भी कड़ाके की ठंड रही. उत्तरी बिहार में दक्षिण बिहार की तुलना में रविवार को अधिक ठंड महसूस हुई है. रविवार को बादल छाये रहे. हालांकि कोहरा कमजोर रहा. रविवार को राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस नवादा में दर्ज किया गया. सर्वाधिक अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
वर्ग आठ तक के स्कूल व कोचिंग 23 तक बंद
ठंड के कारण पटना जिले के क्लास आठ तक के सभी सरकारी व निजीस्कूल ( प्री-स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) 23 जनवरी तक बंद रहेंगे. इसके साथ ही वर्ग आठ तक के कोचिंग क्लासेस भीबंद रहेंगे. क्लास नौ से ऊपर कीपढ़ाई स्कूलों में सुबह नौ से दोपहर 3:30 बजे तक होगी. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है. बोर्ड परीक्षा के लिए पर्याप्त सावधानी के साथ विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा. इससे पहले 17 जनवरी से 20 जनवरी तक सभी क्लास आठ तक कीपढ़ाई बंद करने का आदेश जारी हुआ था.
Also Read: Ram Mandir: अमावा राम मन्दिर ने राम लला को दिए सोने का तीर-धनुष, जानें महावीर मन्दिर से मिले कितने करोड़…