Bihar Weather: पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी से बिहार में एक बार फिर बढ़ेगी ठंड, आज 8 जिलों घने कोहरे का अलर्ट
Bihar Weather: बिहार में फिर से ठंड का प्रकोप बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ पहुंचा है. जिससे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है.
By Abhinandan Pandey | February 5, 2025 7:30 AM
Bihar Weather: बिहार में फिर से ठंड का प्रकोप बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार शाम या शुक्रवार से प्रदेश में तेज सर्द उत्तर-पश्चिम हवा चलने के आसार हैं. इससे न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट के आसार हैं. उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ पहुंचा है, जिससे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है. छह फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने का पूर्वानुमान है.
पिछले 24 घंटे की बात करें तो अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 2-3 दिन बादलों की मौजूदगी रहेगी और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.
आठ फरवरी से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
आइएमडी पटना ने एक अन्य पूर्वानुमान में बताया है कि आठ फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे मौसम में फिर बदलाव हो सकता है. इसके प्रभाव से राज्य के वातावरण में अधिक ठंडक महसूस की जा सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है क्योंकि इस दौरान घना कुहासा भी छा सकता है.
मौसम विभाग ने गोपालगंज, पूर्वी-पश्चिमी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, पुर्णिया और किशनगंज में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट घने कुहासे के कारण जारी किया गया है, जो पांच फरवरी तक जारी रह सकता है. 6 फरवरी के बाद मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है.