Bihar Weather: बंगाल की खाड़ी में बन रहा ‘साइक्लोन’, बिहार में भी खूब तांडव मचाएगी बारिश
Bihar Weather: बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन से मौसम प्रणाली बदल रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले हफ्तों में बिहार में भारी से अत्यंत भारी भारी बारिश का संभावना जताया है. पटना मेंशुक्रवार को बादल छाया रहेगा. इस दौरान एक-दो जगहों पर ठनका गिरने के साथ ही बारिश की भी संभावना है. बुधवार और गुरुवार को आसमान साफ रहेगा. इस कारण लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होगा.
By Ashish Jha | July 23, 2025 6:50 AM
Bihar Weather: पटना. बिहार में मौसम बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में बुधवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार से अगले 7 दिनों तक बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. स्थानीय मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में ठनका यानी बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में उत्तरी बिहार के अपेक्षा दक्षिणी बिहार के गया जी, रोहतास, कैमूर में भारी बारिश होगी. पटना में शुक्रवार को बादल छाया रहेगा. इस दौरान एक-दो जगहों पर ठनका गिरने के साथ ही बारिश की भी संभावना है. बुधवार और गुरुगुवार को आसमान साफ रहेगा. इस कारण लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होगा.
कई जगहों पर हुई बारिश से लोगों में राहत
थोड़े समय की शांति के बाद, बिहार में भी मानसून ने फिर से गति पकड़ ली है. रविवार को राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई, जिससे भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली. पटना सहित राज्य के आठ जिलों में मंगलवार को हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई. इस दौरान सबसे अधिक बारिश 15.1 मिलीमीटर दरभंगा में हुई, जबकि राज्य के ज्यादातर शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई. राज्य में सबसे अधिक तापमान 38.8 डिग्री मोतिहारी का रहा. आज भी कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अपने दैनिक मौसम के रिपोर्ट में बताया कि आने वाला हफ्ता मौसम के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बिहार में जोरदार बारिश होने की संभावना है.
कल से बढ़ेंगी बारिश की गतिविधियां
बिहार में गुरुवार से बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी. इसक प्रभाव 28 जुलाई तक रहने का पूर्वानुमान है. इस दौरान 3 से 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. ठनका गिरने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी पूर्वानुमान है. उत्तर बिहार के मुकाबले दक्षिण बिहार में अधिक बारिश होगी. इस कारण अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट आ सकती है. गुरुवार को रोहतास, औरंगाबाद और गया जी में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. वहीं बुधवार को प्रदेश के पूर्वी और दक्षिण-मध्य भागों के जिलों में ठनका व बिजली गिरने के साथ ही तेज हवा चलने की संभावना है.