मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ ने उत्तर-पश्चिम भारत में दस्तक दे चुका है. इस वजह से अगले तीन दिनों के बाद पटना समेत पूरे बिहार में पछुवा हवा चलेगी. जिससे न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री की गिरावट होगी. बता दें कि अभी तक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ दस्तक नहीं दिया था. इस वजह से राज्य में ठंड नहीं बढ़ रही थी.
अगले तीन दिन तक तापमान में कोई बदलाव नहीं
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिन तक तापमान में विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं. लेकिन इसके बाद एक से तीन डिग्री तक न्यूनतम पारा गिरेगा. अधिकतम तापमान में भी आंशिक कमी हो सकती है. जिससे ठंड और कनकनी में बढ़ोतरी के आसार हैं.
Also Read: बिहार में CHO बहाली रद्द, पटना के 12 एग्जाम सेंटर पर हुई थी रेड, EOU 35 संदिग्धों से कर रही पूछताछ
सबसे कम न्यूनतम तापमान रोहतास के डेहरी में
बता दें कि सोमवार को राज्यभर में सबसे कम न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रोहतास के डेहरी में रिकॉर्ड किया गया है. राजधानी पटना के न्यूनतम पारा में सोमवार को 0.8 डिग्री की कमी देखी गई. सोमवार को रोहतास के डेहरी में न्यूनतम तापमान में एक डिग्री, बक्सर में 0.7 डिग्री, भोजपुर में 0.5 डिग्री, मोतिहारी में 0.7 डिग्री, सीतामढ़ी के पुपरी में 0.6 डिग्री, दरभंगा में 0.4 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 0.5 डिग्री, पूसा में 0.7 डिग्री, भागलपुर में 0.6 डिग्री, जमुई में 0.6 की गिरावट देखी गई है.