Bihar Weather: आज कई जिलों में छाया रहेगा कोहरा, बिहार में तेज हवा बढ़ाएगी ठंड, जानिए ताजा अपडेट
Bihar Weather: आज बिहार के सभी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शनिवार से मौसम में बदलाव की संभावना है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य में दस्तक दे चुका है. जिससे पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम करवट लेगा.
By Abhinandan Pandey | November 15, 2024 7:48 AM
Bihar Weather: आज बिहार के सभी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शनिवार से मौसम में बदलाव की संभावना है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य में दस्तक दे चुका है. जिससे पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम करवट लेगा. इस विक्षोभ से बिहार में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 16 नवंबर से तेज हवा चलेगी, जिससे ठंड में बढ़ोतरी होगी.
सहरसा की हवा सबसे खराब
बिहार में हवा की क्वालिटी पिछले कई दिनों से खराब है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो सबसे खराब हवा सहरसा की रही. यहां का AQI लेवल 379 दर्ज किया गया है, जो रेड जोन में है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 13 जिलों का AQI जारी कर जानकारी दिया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. राज्य का अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है. दक्षिण-पूर्व, उत्तर-पूर्व और उत्तर-मध्य बिहार में न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है.
रोहतास में न्यूनतम तापमान सबसे कम
पिछले 24 घंटे के दौरान गया और भोजपुर जिला सबसे गर्म रहा. मौसम विभाग की ओर से 16 जिलों का अधिकतम तापमान जारी किया गया है. वहीं रोहतास और मोतिहारी का न्यूनतम तापमान सबसे कम रहा.