Bihar Weather Forecast: 30 व 31 मई को उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में होगी जोरदार बारिश, अलर्ट जारी 

Bihar Weather Forecast: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 28 मई से 1 जून के बीच उत्तर बिहार के जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इसके साथ ही 30 व 31 मई के आसपास उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा भी हो सकती है.

By Prashant Tiwari | May 27, 2025 7:33 PM
an image

Bihar Weather Forecast: मुजफ्फर जिला सहित उत्तर बिहार के लोगों के लिए मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 28 मई से 1 जून के बीच उत्तर बिहार के जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. पूर्वानुमानित अवधि के दौरान आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे. 

30 से 31 मई के बीच उत्तर बिहार के कई जिलों में होगी बारिश

इसके साथ ही 30 व 31 मई के आसपास उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा भी हो सकती है. हालांकि, इस दौरान तेज हवा चलने और कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जतायी गयी है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मंगलवार को उमस से बेचैन रहे लोग 

हवा की दिशा और गति को देखते हुए, पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 18 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा बहने का अनुमान है. दूसरी ओर मंगलवार को दिन में उमस से लोग बेचैन रहे. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ना चाहती है ओवैसी की पार्टी, AIMIM बोली- ‘बड़ा दिल दिखाएं तेजस्वी’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version