Bihar Weather: बिहार में शरीर को बेध रही बर्फीली सर्द हवा, मकर संक्रांति तक शीतलहर से राहत नहीं

Bihar Weather: बिहार में उत्तर-पछुआ हवाओं के साथ-साथ बादल छाए रहने से ठिठुरन बढ़ गई है. पिछले 24 घंटों में साढ़े आठ डिग्री तक अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार मकर संक्रांति तक बिहार में शीतलहर चलेगी.

By Abhinandan Pandey | January 2, 2025 7:47 AM
an image

Bihar Weather: बिहार में उत्तर-पछुआ हवाओं के साथ-साथ बादल छाए रहने से ठिठुरन बढ़ गई है. पिछले 24 घंटों में साढ़े आठ डिग्री तक अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 15 जनवरी तक राज्य में शीतलहर चलेगी. तब तक राज्य में कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुरते रहेंगे. इसके बाद जब न्यूनतम तापमान बढ़ेगा तो कनकनी भी घटने की संभावना है. इधर, पटना डीएम ने बढ़ती ठंड को लेकर स्कूल टाइमिंग में बदलाव किए हैं. जिला में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक स्कूल संचालित होंगे.

पर्वतीय क्षेत्रों में दस्तक देगा नया पश्चिमी विक्षोभ

बता दें कि पर्वतीय क्षेत्रों में नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा. जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान फिर से तीन से चार डिग्री तक ऊपर चढ़ेगा. अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा फारबिसंगज में 8.6 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान में सबसे ज्यादा कमी 4.8 डिग्री मोतिहारी में दर्ज किया गया है.

10 से 12 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही है हवाएं

राज्य में 10 से 12 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है. जो शरीर को बेध रही हैं. वहीं, कई जिलों में दो दिनों से धूप के दर्शन भी नहीं हुए हैं. इसकी वजह से तेजी से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से राज्य में ठंड बढ़ी है.

Also Read: बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ आए हाई कोर्ट के वकील, मुफ्त में केस लड़ने का किया ऐलान

पिछले साल भी जनवरी में ऐसी ही थी परिस्थिति

पटना सहित कई जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अचानक बदलाव हुए हैं. जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड की अनुभूति हो रही है. मौसम विभाग ने जनवरी के आरंभ में दो तीन दिनों तक मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान जारी किया था. पिछले साल भी जनवरी की शुरुआत में कमोबेस ऐसी ही परिस्थितियां बनी थीं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version