Bihar Weather: बिहार में बीते एक सप्ताह से दिनभर चिलचिलाती धूप और रात में हल्की ठंड का दौर जारी है. बढ़ते तापमान के बीच अब मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को राज्य के 14 जिलों में बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर
मौसम वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान और गांगेय पश्चिम बंगाल में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव बिहार के मौसम पर पड़ने वाला है. इसका असर खासतौर पर उत्तर-पूर्वी जिलों में देखने को मिलेगा, जहां आकाशीय बिजली के साथ बारिश हो सकती है. हालांकि, 23 फरवरी के बाद मौसम फिर साफ हो जाएगा.
तापमान में नहीं होगा बड़ा बदलाव
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना से इनकार किया है. न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
मधुबनी सबसे गर्म, सहरसा सबसे ठंडा
पिछले 24 घंटे में मधुबनी सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सहरसा में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे यह सबसे ठंडा जिला बना.
Also Read: BPSC टीचर का अर्धनग्न अवस्था में ड्रग्स लेते वीडियो वायरल, पत्नी ने लगाया है ये गंभीर आरोप
ठंड हो रही विदा, गर्मी देगी दस्तक
दिन और रात के तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है, जिससे ठंड लगभग समाप्ति की ओर है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में बिहार में मौसम शुष्क रहेगा और गर्मी धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी. अगले कुछ दिनों में गर्मी के तेवर और तीखे हो सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें और सावधानी बरतें.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट