Bihar Weather: 22,23,24 और 25 मई को बिहार के इस जिले में होगी बारिश, खुशनुमा रहेगा मौसम

Bihar Weather: मौसम विभाग ने बताया कि मुजफ्फरपुर में 22,23,24 और 25 मई तक रुक-रुक कर बारिश होगी. इससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिलेगी, साथ ही मौसम भी खुशनुमा बना रहेगा. वहीं, 21 मई को भी जिले को दोपहर होते-होते अचानक काले घने बादलों ने घेर लिया और कुछ ही देर में बिजली की चमक के साथ बादलों की गड़गड़ाहट सुनाई देने लगी.

By Prashant Tiwari | May 21, 2025 7:20 PM
an image

Bihar Weather: भीषण गर्मी और उमस से बुधवार को दोपहर में हुई झमाझम बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दी. दोपहर करीब एक बजे से आसमान में काले घने बादल छाने लगे और देखते ही देखते अच्छी बारिश शुरू हो गयी. जिससे मौसम सुहावना हो गया और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी. सुबह से ही आसमान साफ था और तेज धूप खिली हुई थी, जिससे गर्मी का प्रकोप जारी था. लेकिन दोपहर होते-होते अचानक काले घने बादलों का एक बड़ा समूह शहर की ओर बढ़ता दिखा. कुछ ही देर में पूरा आसमान बादलों से ढंक गया और बिजली की चमक के साथ बादलों की गड़गड़ाहट सुनाई देने लगी. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं 17 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चली.

सड़कों पर दिखा खुशनुमा माहौल

तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश इतनी तीव्र थी कि कुछ ही मिनटों में सड़कें पानी से लबालब भर गयी. बारिश के चलते सड़कों पर आवाजाही थोड़ी धीमी हुई, लेकिन गर्मी से बेहाल लोगों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी. कई लोग बारिश का लुत्फ उठाने के लिए अपने घरों से बाहर निकले और बच्चों ने भीगते हुए खूब मस्ती की. मौसम विभाग के अनुसार, इस बारिश से शहर के तापमान में गिरावट आई है. जिससे लोगों को चिपचिपाहट वाली गर्मी से बड़ी राहत मिली है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आगे कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान जताया है, जिससे गर्मी से राहत जारी रह सकती है. यह बारिश न केवल तापमान को नियंत्रित करने में मदद करेगी, बल्कि जलस्तर को बढ़ाने में भी सहायक होगी.

इसे भी पढ़ें: मनीष कश्यप को पीटने वाले डॉक्टर के लिए बिहार के पूर्व DGP ने मांगा परमवीर चक्र,  यूट्यूबर पर लगाया आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version