Bihar Weather: कड़कड़ाती ठंड के बीच इस दिन होगी बारिश, और बढ़ेगी गलन, इन जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट
Bihar Weather: बिहार में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने बारिश की भी संभावना जताई है. ताजा रिपोर्ट जारी करते हुए बिहार के कुछ जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जानिए कब होगी बारिश?
By Aniket Kumar | January 10, 2025 11:47 AM
Bihar Weather: बिहार में बीते कई दिनों से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. करीब 8 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चल रही है. आज भी कई जिलों में तेज पछुआ हवा चलने की संभावना है. तेज हवा की वजह से लोगों को अभी 11 जनवरी तक कंपकंपाने वाली सर्दी महसूस होने वाली है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में बिहार का तापमान 2 से 3 डिग्री तक और गिर सकता है. साथ ही इसी कड़कड़ाती ठंड में लोगों को बारिश का भी सितम झेलना पड़ सकता है. ताजा अपडेट के अनुसार, 12 जनवरी को बिहार के बक्सर, भोजपुर समेत 6 जिलों में बारिश की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने 11 जनवरी तक प्रदेश के 24 जिलों में घना कोहरा छाए रहने को अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, 10 जनवरी के बाद बिहार में ठंड का सितम और भी बढ़ सकता है.
बिहार के इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में 12 जनवरी को बारिश हो सकती है. बारिश के बाद इन जिलों में ठंड और बढ़ने की संभावना है.
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने बिहार में कनकनी बढ़ा दी है. प्रदेश में न्यूनतम पारा 8.6 डिग्री तक पहुंच गया है. इस सीजन में पहली बार ऐसा हुआ है कि गुरुवार को सबसे सर्द समस्तीपुर रहा. यहां रात का न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री दर्ज किया गया है. पटना के मौसम को लेकर विभाग ने बताया कि अगले 2 दिनों तक राजधानी पटना के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. रविवार को बिहार के दक्षिणी पश्चिमी हिस्से में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश होने की भी संभावना है.