मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, तेज पछुआ हवाओं के कारण रात के तापमान में गिरावट हो रही है. जिससे ठंड का अहसास बढ़ गया है. दिन के समय भी 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाएं मौसम को प्रभावित कर रही हैं. हालांकि, साफ आसमान के चलते तेज धूप निकल रही है, जिससे दिन में ठंड ज्यादा महसूस नहीं हो रही.
अगले दो दिन नहीं बदलेगा मौसम
बुधवार की तुलना में राज्यभर में अधिकतम तापमान में भी एक से दो डिग्री की गिरावट देखी गई है. बावजूद इसके, औसत तापमान अभी भी सामान्य से अधिक बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन ठंड का असर लगातार बना रहेगा.
Also Read: बिहार को दो नई रेल लाइनों की सौगात, 700 करोड़ की परियोजनाओं से सफर होगा आसान
सीजनल बीमारियां दे रहीं दस्तक
मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण सीजनल बीमारियों ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है. बदलते मौसम के साथ सर्दी, खांसी, सिरदर्द, बुखार, पेट दर्द जैसी समस्याएं आम हो गयी हैं. सुबह के समय हल्की ठंड महसूस हो रही है. वहीं रात में भी तापमान गिर जा रहा है. वहीं दिन के समय कड़ी धूप निकल रही है. ऐसे में मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण तापमान के अनुसार अपने शरीर को अनुकूल बनाने में लोगों को मुश्किल हो रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें