Bihar Weather: बिहार में इस दिन होगा पारा धड़ाम, इन 15 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में ठंड का सितम जारी है. मौसम विभाग ने आज गुरुवार को 15 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 1 फरवरी से राज्य में पारा गिरेगा.

By Abhinandan Pandey | January 30, 2025 7:37 AM
an image

Bihar Weather: बिहार में ठंड का सितम जारी है. मौसम विभाग ने आज गुरुवार को 15 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. बाकी राज्य के 23 जिलों में मौसम सामान्य रहेगा. प्रदेश में पछुआ हवा भी चल रही है. जिससे रात में लोग अधिक ठंड महसूस कर रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 1 फरवरी के बाद फिर से ठंड बढ़ने के आसार हैं. फिलहाल, अगले दो दिन तक तापमान सामान्य रहेगा. मौसम में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. जिससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी.

फरवरी माह में बढ़ेगी ठंड

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इस साल नवंबर-दिसंबर में ठंड का प्रभाव कम रहा. जिसके कारण फरवरी माह में ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण फरवरी के पहले सप्ताह में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड अधिक महसूस होगी.

Also Read: सरकारी स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग ने बदला नियम, हर क्लास में अब इतने शिक्षक जरूरी

मुजफ्फरपुर की हवा सबसे ज्यादा खराब

बता दें कि बिहार की हवा काफी प्रदूषित हो गई है. प्रदेश के कई जिलों का AQI लेवल खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. बुधवार को हाजीपुर और मुजफ्फरपुर की हवा सबसे ज्यादा खराब रही है. हाजीपुर का AQI लेवल 355 दर्ज किया गया है. वहीं मुजफ्फरपुर का AQI 306 रिकॉर्ड किया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version