Bihar Weather: 26 जनवरी को बिहार में गुलजार रहेगा मौसम, सिर्फ 3 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में गणतंत्र दिवस के दिन मौसम का हाल कैसा रहेगा इसका पूर्वानुमान आइएमडी पटना ने जारी किया है. इसमें बताया गया है कि बिहार के उत्तरी भाग के 3 जिलों में शीत दिवस रह सकता है.

By Paritosh Shahi | January 25, 2025 4:32 PM
an image

Bihar Weather: बिहार में 26 जनवरी के दिन मौसम गुलजार रहेगा. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि गणतंत्र दिवस के दिन मौसम को लेकर कोई अलर्ट नहीं है. जिनकी रविवार को छुट्टी है वो आराम से घूमने निकल सकते हैं. आइएमडी पटना ने बताया कि 26 जनवरी के दिन बिहार के 9 जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा और तीन जिलों में कोल्ड-डे रह सकता है.

इन जिलों के कोल्ड-डे और घने कोहरे का अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने जिन 9 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है उनमें वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल है. वहीं, तीन जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी हुआ है. इनके नाम पूर्वी चंपारण, दरभंगा और मधुबनी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

26 जनवरी को कैसा रह सकता है मौसम का हाल

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि 26 जनवरी (रविवार) के दिन राजधानी समेत कई जिलों में मौसम सुबह 6 से 10 बजे तक शुष्क रहेगा और कुहासा छाया रहेगा. इस दौरान हवा की गति 9 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. वहीं, न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में मौसम का हाल ऐसा ही रह सकता है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Road: सड़क निर्माण में हुई देरी तो ठेकेदारों पर होगा एक्शन, भरना होगा जुर्माना, प्रक्रिया शुरू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version