Bihar Weather: बिहार में पारा हुआ धड़ाम, 4.5°C पहुंचा तापमान, इन दो जिलों में शीतलहर का अलर्ट
Bihar Weather: बिहार में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. न्यूनतम तापमान 4.5°C तक पहुंच गया है. इस सीजन का यह सबसे कम न्यूनतम तापमान बताया जा रहा है. राज्य के दो जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.
By Abhinandan Pandey | December 15, 2024 7:44 AM
Bihar Weather: बिहार में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. न्यूनतम तापमान 4.5°C तक पहुंच गया है. इस सीजन का यह सबसे कम न्यूनतम तापमान बताया जा रहा है. सर्द पछुआ हवा की वजह से सूरज ढलते ही लोगों को कनकनी का एहसास होने लग रहा है. इस बीच आपदा प्रबंधन विभाग ने तो गाइडलाइन जारी करते हुए लोगों को बताया कि शीतलहर के दौरान अनावश्यक घर से बाहर न निकलें और घर में ही सभी तरह की व्यवस्था रखें.
मौसम विभाग के वैज्ञानिक कुमार गौरव ने कहा कि बिहार के अधिकांश जिलों के लोग भयंकर ठंड का सामना कर रहे हैं. हालांकि, अब तापमान में गिरावट की संभावना नहीं है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. लेकिन सुबह के समय कुहासे का प्रकोप अभी भी जारी रहेगा. उन्होंने आगे बताया कि अगले आज राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष गिरावट होने की संभावना नहीं है. इसके बाद कल से अगले 3 दिनों तक राज्य के तापमान में 2 से 3°C की वृद्धि होने का पूर्वानुमान है. इससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है.
रोहतास और भभुआ में शीतलहर का अलर्ट
आज यानी 15 दिसंबर को देर रात से सुबह तक पश्चिमी चंपारण, सारण, सीवान, बक्सर, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, जमुई, भागलपुर और किशनगंज जिलों के भागों में घना कोहरा छाया रहेगा. जबकि शेष जिलों में मध्यम स्तर का कुहासा दिखेगा. वहीं रोहतास और भभुआ जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. दिन में धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.
मौसम विभाग के अनुसार, 14 दिसंबर को बिहार का सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.5°C डेहरी में दर्ज किया गया. यह इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान है. जबकि सर्वाधिक अधिकतम तापमान 25.6°C फारबिसगंज और खगड़िया में रिकॉर्ड किया गया है.