इन जिलों में कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, सुपौल, सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण शामिल हैं. यहां आज घना कोहरा छाए रहेगा, साथ ही इन जिलों में शीतलहर चलने की भी संभावना है.
बांका में दर्ज किया गया सबसे कम न्यूनतम तापमान
बता दें कि बीते 24 घंटे के दौरान बांका सबसे ठंडा जिला रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, राजधानी पटना का तापमान भी 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया. जबकि किशनगंज 25 डिग्री के साथ सबसे गर्म जिला रहा. पटना शहर के कई क्षेत्रों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. शुक्रवार को जिले के संपतचक का न्यूनतम तापमान 5.9 और बख्तियारपुर का न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है.
Also Read: बेहद प्रसिद्ध है बिहार की यह अनोखी मिठाई, स्वाद ऐसा जो आपको बार-बार खींच लाएगा
12 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही हैं हवाएं
वहीं शहरी क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि, दिन में हल्की धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली. धूप के कारण अधिकतम पारा 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में 12 किमी ऊपर से हवाएं चल रही है. जिसके कारण अगले 12 घंटे में तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आयेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें