Bihar Weather: बिहार में पछुआ हवा का असर, गिरने लगा पारा, इन 15 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट
Bihar Weather: बिहार में सर्द पछुआ हवा चल रही है. जिससे तापमान में रोजाना एक से दो डिग्री की गिरावट देखी जा रही है. इस वजह से राज्य में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. 15 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
By Abhinandan Pandey | November 18, 2024 8:45 AM
Bihar Weather: बिहार में सर्द पछुआ हवा चल रही है. जिससे तापमान में रोजाना एक से दो डिग्री की गिरावट देखी जा रही है. इस वजह से राज्य में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक, मोतिहारी और रोहतास का न्यूनतम तापमान गिरकर 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
मौसम विभाग ने आज बिहार के 15 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज जिले शामिल हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने कहा कि राज्य में पछुआ हवा की गति धीरे-धीरे तेज होती जा रही है. दिन और रात के तापमान में गिरावट शुरू हो गया है. सुबह में घना कोहरा और दिन में धूप निकलने की संभावना है. वहीं, सुबह-शाम लोगों को ठंड का एहसास होगा.
मौसम में अचानक हुए बदलाव के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. सर्द-गर्म के कारण वायरल फीवर, सर्दी और खांसी जैसे लक्षण हर घर में दिख रहे हैं. डॉक्टरों ने सलाह दी है कि बिना किसी विशेषज्ञ के सलाह के दवाइयां न लें.