Bihar Weather: बिहार में ठंड से मिलेगी राहत! तापमान बढ़ेगा, लेकिन सुबह-शाम चलेगी सर्द हवा
Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड से जूझ रहे लोगों को जल्द राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, शनिवार से ठंडी हवाएं कम चलेंगी. वहीं तापमान में भी तीन से चार डिग्री की वृद्धि होगी.
By Abhinandan Pandey | February 15, 2025 7:29 AM
Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड से जूझ रहे लोगों को जल्द ही राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, शनिवार से ठंडी हवाओं का प्रभाव कुछ कम हो सकता है. अगले तीन से चार दिनों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने का अनुमान है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं का असर बना रहेगा.
17 फरवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
आईएमडी के मुताबिक, 17 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. हालांकि, इसका बिहार पर क्या असर पड़ेगा, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक पूर्वानुमान जारी नहीं किया गया है. फिलहाल राज्य में न्यूनतम तापमान 8 से 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. शुक्रवार को औरंगाबाद में राज्य का सबसे अधिक तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी महीने में अब तक राज्य में एक भी मिलीमीटर बारिश नहीं हुई है. जो सामान्य औसत से लगभग 100% कम है. बारिश की कमी से मौसम शुष्क बना हुआ है और तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता है, तो इसका असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है, जिससे मौसम में बदलाव संभव है.