बिहार में बढ़ेगा तापमान, हल्की बारिश की उम्मीद
पटना स्थित भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय हैं. लेकिन इनकी तीव्रता इतनी नहीं है कि बिहार के तापमान में भारी गिरावट ला सकें. हालांकि, 28 फरवरी और 01 मार्च को कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है, लेकिन यह महज बूंदाबांदी तक ही सीमित रह सकती है. तब तक तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है, जिससे लोगों को फरवरी में ही गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
आज कैसा रहेगा मौसम?
26 फरवरी को बिहार का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. दिनभर तीखी धूप देखने को मिलेगी, जिससे चुभन महसूस हो सकती है. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं. इस दौरान पछुआ हवा हल्की गति से बहती रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, दिन का अधिकतम तापमान 28 से 32°C के बीच रहेगा, जबकि रात का तापमान 16 से 18°C तक जा सकता है.
किन जिलों में होगी बारिश?
28 फरवरी और 01 मार्च को बिहार के कुछ जिलों जैसे- कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका और भागलपुर में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, अभी तक किसी भी जिले के लिए मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.
Also Read: बिहार में बस से मिले 40 लाख के बंद हो चुके नोट, नोटों के मालिक तक पहुंचने में जुटी पुलिस
होली तक बढ़ सकती है गर्मी, लू के आसार
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगर तापमान इसी रफ्तार से बढ़ता रहा, तो होली तक लू चलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. आमतौर पर मार्च के अंत में गर्मी तेज होती है, लेकिन इस बार फरवरी में ही गर्मी ने दस्तक दे दी है. ऐसे में लोगों को जल्द ही गर्मी से राहत पाने के उपाय शुरू कर देने चाहिए.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें