पश्चिमी हिमालय क्षेत्र से आने वाली सर्द हवाओं ने पूरे राज्य को कंपकंपाना शुरू कर दिया है. राज्य में शीत लहर जैसी स्थिति महसूस हो रही है. शुक्रवार को पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा को छोड़कर शेष 35 जिलों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया. ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे राज्य में शीत लहर जैसी स्थिति देखी गयी. राज्य में सर्वाधिक कम न्यूनतम तापमान गया में 4.9 दर्ज किया गया है, जो इस सीजन का भी सबसे कम है. गया के इस न्यूनतम तापमान में गुरुवार की तुलना में 8.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. राज्य भर में अधिकतम तापमान में पिछले 24 घंटे में दो से चार डिग्री और न्यूनतम तापमान में दो से आठ डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गयी है. राज्य के अधिकतर जगहों पर सुबह घना और अधिक घना कोहरा छाया रहा. इसकी वजह से तापमान में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गयी है. ठिठुरन महसूस की गयी. हालांकि दोपहर बाद धूप निकल आने से लोगों को ठंड से राहत मिली. देखिए वीडियो…
अधिकतम और न्यूनतम में दो से पांच डिग्री का अंतर
मौसम के संदर्भ में खास बात रही कि पटना, वाल्मीकि नगर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मोतिहारी, गोपालगंज और मोतिहारी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर दो से पांच डिग्री का रह गया है. उल्लेखनीय है कि राज्य में सर्वाधिक उच्चतम तापमान फारबिसगंज में 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट