Also Read: Bihar Weather: कड़ाके की ठंड से कांप रहा बिहार, जानें शीतलहर से कब मिलेगी राहत…
बिहार कृषि विवि सबौर ग्रामीण कृषि सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 17 जनवरी से तापमान में हल्की वृद्धि की संभावना है. किसानों के लिये सलाह है कि तेज हवा में गेंहू में किसी तरह की छिड़काव से बचें. सब्जियों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें, सरसों की फसल का निरीक्षण करते रहें. अभी माहू कीट के प्रकोप की आशंका ज्यादा है, आलू की फसल में पिछौती झुलसा रोग लगने की आशंका लगी रहती है. निरंतर निरीक्षण करते रहें.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में ठंड से मौत का सिलसिला जारी, तापमान 6 डिग्री से नीचे गिरा
ठंड का असर भागलपुर के ट्रेनों परिचालन पर भी पड़ा है. इसका अब राजस्व पर भी असर दिखने लगा है. कड़ाके के ठंड के कारण पिछले दो-तीन दिनों से यात्रियों की संख्या में कमी आयी है, जिसका गहरा असर राजस्व पर पड़ रहा है. पिछले दो दिनों में भागलपुर रेलवे स्टेशन के राजस्व में काफी कमी आयी है. राजस्व आधा हो गया है. स्टेशन स्थित रिजर्वेशन काउंटर और सामान्य श्रेणी के टिकट काउंटर में से पिछले दो दिनों में काफी कम टिकट कट रहा है. यात्रियों की संख्या में कमी होने का असर यह दिखा कि दूर जाने वाली कुछ ट्रेनों में वेटिंग कम हो गयी है.
20 लाख से घटकर राजस्व 9 लाख पर पहुंचा राजस्व
सामान्य दिनों में जहां एक दिन में भागलपुर रेलवे स्टेशन का राजस्व लगभग बीस लाख रुपया होता था वह घटकर रोजाना नौ लाख रुपये तक पहुंच गया है. दो दिनों में लगभग बीस लाख रुपये का घाटा हुआ है. एक रेल अधिकारी ने बताया कि ठंड इसी तरह रहा तो राजस्व का नुकसान होना तय है. ठंड कम होने के बाद फिर से राजस्व की स्थिति सामान्य हो जायेगी.
टिकट काउंटर पर पसरा रहा सन्नाटा
दोनों काउंटर पर रविवार को ठंड के कारण यात्री नहीं के बराबर टिकट कटाते दिखे. रिजर्वेशन काउंटर पर इक्का-दुक्का यात्री दिखे. वहीं सामान्य टिकट के अधिकांश काउंटर खाली नजर आये. प्लेटफॉर्म से लेकर परिसर में भी यात्रियों की संख्या कम दिखी.