Bihar weather: मोतिहारी में हाड़ कंपाती ठंड से ठिठुरी जिंदगी, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, जानें कब मिलेगी राहत
Bihar weather 26 जनवरी तक सर्दी का सितम रहेगा और परेशानियां बनी रहेंगी. तापमान में अभी और गिरावट आने की संभावना है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2024 6:35 PM
मोतिहारी में हांड़ कंपाती ठंड से हर कोई परेशान हैं. बीते एक सप्ताह से जारी शीतलहरी ने मुश्किलें बढ़ा दी है. एक रिक्शा चालक से लेकर आम व खास सबों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. रिक्शा चालक जहां दो वक्त रोटी के लिए सड़कों पर ठिठुर रहा है तो वहीं घरों में रहने वाले लोग भी काफी परेशान हैं. धूप की किरणें नहीं निकल रही है और सड़कों पर भी इसका सीधा असर दिख रहा है. वहीं यात्रा करने वालों की जिंदगी और बेहाल हो गयी है.
बापूधाम स्टेशन पर रात्रि में सन्नाटा है. कुछ यात्री दिख रहे हैं जो ठंड से संघर्ष कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अभी ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है. 26 जनवरी तक सर्दी का सितम रहेगा और परेशानियां बनी रहेंगी. तापमान में अभी और गिरावट आने की संभावना है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 15 व न्यूनतम तापमान 7.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 22 जनवरी को हल्की धूप निकलने की संभावना है.
जिले में सबसे अधिक ठंड 3 व 15 जुलाई को पड़ा. सदर अस्पताल में स्थापित मशीन में मौसम विभाग द्वारा दर्ज किया गया. तीन जनवरी का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस व अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं मकर संक्रांति यानी 15 जनवरी को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री व अधिकतम 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.ठंड का असर सुबह से लेकर शाम व रात तक रहा और जिंदगी ठिठुरती रही.
अगले चार दिनों का संभावित तापमान
मौसम विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुससार, अगले तीन दिनों तक इस तरह का तापमान रहेगा
दिनांक- अधिकतम न्यूनतम
19 जनवरी – 16 डिग्री 7 डिग्री
20 जवरी- 16-18 डिग्री 8 डिग्री
21 जनवरी- 16 डिग्री 8 डिग्री
22- जनवरी- 15 डिग्री 7 डिग्री
23 जनवरी को हल्की धूप निकलने की संभावना
अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या हुई कम
ठंड के कारण अस्पताल पहुंचने वाली मरीजों की संख्या में भारी कमी आयी है. सामान्य दिनों की अपेक्षा 50 प्रतिशत मरीज कम आ रहे हैं. सामान्य दिनों में प्रतिदिन औसतन सात सौ से लेकर आठ सौ मरीज आते थे जो अब घटकर 400 हो गयी है.