Bihar Weather: बिहार में फरवरी में बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया 12 जिलों में येलो अलर्ट

Bihar Weather Update: मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में फरवरी के शुरुआत में नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के चलते मौसम कुछ बदलेगा. आइएमडी पटना ने बताया कि राज्य के कुछ-कुछ जिलों में एक तीन फरवरी मौसम का हाल कैसा रहेगा.

By Paritosh Shahi | January 31, 2025 4:12 PM
an image

Bihar Weather: बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है. सुबह और रात के समय ठंड महसूस हो रहा है जबकि दिन में धूप खिल रही है. बिहार में दिन में औसत तापमान 20 से 22 डिग्री तक रह रहा है. वहीं, न्यूनतम तापमान 7 से 13 डिग्री के करीब दर्ज किया जा रहा है. शुक्रवार को भी मौसम अनुकूल रहा. बिहार में आज सुबह के समय उत्तर बिहार के 10 जिलों में घना कुहासा छाया रहा. इन जिलों में मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज,पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर और कटिहार शामिल है.

12 जिलों में घना कुहासा का अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केन्द्र ने बिहार के 12 जिलों में घना कुहासा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार शामिल है.

बिहार में 3 फरवरी तक कैसा रहेगा मौसम

पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से शुक्रवार को (31 जनवरी) जारी रिपोर्ट के अनुसार, अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के उत्तरी भागों 12 जिलों में घना कुहासा, जबकि राज्य के शेष भागों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. इसमें बताया गया है कि अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी-वृद्धि दर्ज की जा सकती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बिहार में बारिश की भी बन रही संभावना

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि सुबह के समय उत्तर बिहार के कई जिलों में कुहासा छाए रहने का सिलसिला अभी तीन-चार दिनों तक लगातार जारी रहेगा. इसके अलावा फरवरी महीने की शुरुआत में ही नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मौसम का मिजाज बदल सकता है. इस वजह से राज्य के कुछ भागों में एक, दो या तीन फरवरी तक हल्के बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है और हल्की बारिश भी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: पटना शहर को जाम से मिलेगी मुक्ति, ऑटो और इ-रिक्शा के लिए अलग रूट, नई व्यवस्था जल्द

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version