Bihar Weather: क्या नवरात्रि में खलल डालेगा चक्रवाती तूफान? बिहार के इन 12 जिलों में अलर्ट जारी
Bihar Weather: मौसम विभाग ने आज बिहार के 12 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताया है. जिससे नवरात्रि में खलल पड़ सकता है. इसके अलावा अन्य सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. बता दें कि मानसून इस साल 15 अक्टूबर तक सक्रिय रह सकता है, क्योंकि भारत के उत्तर पूर्व हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है.
By Abhinandan Pandey | October 5, 2024 7:18 AM
Bihar Weather: मौसम विभाग ने आज बिहार के 12 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताया है. जिससे नवरात्रि में खलल पड़ सकता है. इसके अलावा अन्य सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 30 से 34 और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में 12 अक्टूबर तक बारिश होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य भाग के कुछ जिलों में 15 अक्टूबर तक हल्की या मध्यम बारिश की संभावना जताया है. बता दें कि मानसून इस साल 15 अक्टूबर तक सक्रिय रह सकता है, क्योंकि भारत के उत्तर पूर्व हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. बीते 24 घंटे में सीतामढ़ी सबसे गर्म जिला रहा, जहां का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
तेज बारिश और पानी के दबाव के कारण पानी में समाया पुलिया
बता दें कि भागलपुर में गुरुवार को एक पुल बाढ़ की तेज धार में बह गया. तेज बारिश और पानी के दबाव के कारण पीरपैंती बाखरपुर मुख्य मार्ग पर बना मुस्तफापुर चौखंडी पुलिया पानी में समाहित हो गया. इससे बाखरपुर, बाबूपुर, मोहनपुर गोविंदपुर सहित कई गांवों का संपर्क प्रखण्ड मुख्यालय से टूट गया है. पीरपैंती बाखरपुर मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित है.