Bihar: “बिहारी स्वाभिमान से समझौता नहीं करते…”, सिवान में पीएम मोदी ने गिनाई बिहारियों की खासियत

Bihar: सिवान में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोग कठिन से कठिन परिस्थिति में काम करके दिखा देते हैं. ऐसे में मैं आप लोगों को भरोसा देने आया हूं कि हमने भले ही बिहार के लिए बहुत कुछ किया हो लेकिन आगे बहुत काम करना है.

By Prashant Tiwari | June 20, 2025 3:41 PM
an image

Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सिवान में थे. इस दौरान उन्होंने बिहार को 6 हजार करोड़ की सौगात दी. इस दौरान प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने बिहार के लोगों को तरक्की का सपना दिखाते हुए लॉन्चिंग पैड तैयार कर दिया है. बिहार के लिए बहुत काम हुआ, अभी और बहुत कुछ करना है. हालांकि इस दौरान उन्होंने बिहारियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग कठिन से कठिन परिस्थिति में काम करके दिखा देते हैं. वे कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते हैं. हालांकि  पंजे और लालटेन वालों ने हमेशा बिहारियों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने की कोशिश की. 

भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में बिहारी निभा रहे बड़ी भूमिका: पीएम मोदी 

सिवान में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपने हाल ही में किए तीन देशों की यात्रा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वह हाल ही में विदेश दौरे से लौटे हैं. विदेश दौरे पर उनकी दुनिया के बड़े देशों के नेताओं से मुलाकात हुई. सभी भारत की तेज प्रगति से प्रभावित हैं. वे भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनते देख रहे हैं. ऐसे में मैं यह कहने में बिल्कुल परहेज नहीं करूंगा कि देश को  विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में बिहार और बिहार के लोगों की बड़ी भूमिका होने वाली है. बिहार समृद्ध होगा तो देश की समृद्धि में भी बड़ी भूमिका निभाएगा. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मोदी इतने से शांत होकर चुप रहने वाला नहीं: प्रधानमंत्री 

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि वह बिहारवासियों को भरोसा देने आए हैं कि हमने भले ही बिहार के लिए बहुत कुछ किया हो लेकिन आगे बहुत काम करना है. मोदी इतने से शांत होकर चुप रहने वाला नहीं है. अब बहुत हो गया, बहुत कर लिया, नहीं चलेगा… मुझे बिहार के लिए बहुत कुछ करना है. यहां के हर गांव, घर-घर, हर नौजवान के लिए काम करना है. 

इसे भी पढ़ें: PM Modi Bihar Visit: बिहार पर मेहरबान मोदी सरकार, जानिए आज किन-किन चीजों की मिली सौगात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version