शेखपुरा. मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत एचपीवी वैक्सीनेशन का द्वितीय चरण के तहत सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु एचपीवी का टीकाकरण अभियान दूसरे दिन भी अभ्यास मध्य विद्यालय में जारी रहा.इस अभियान के तहत कुल 112 किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाब के लिए टीकाकृत किया गया. इस गंभीर बीमारी से बचाने के लिए यह सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है.इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है,लेकिन एचपीवी वैक्सीन के माध्यम से इसे रोका जा सकता है. इस टीकाकरण अभियान के तहत शेखपुरा जिले में 9 से 14 आयु वर्ग की लक्षित बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर का निःशुल्क टीकाकरण प्रदान किया जा रहा है. साथ ही आरवीएसके के चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी बालिकाओं का आंख जांच भी किया गया.कार्यक्रम में जिला वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधक परमानन्द कुमार के द्वारा उपस्थित शिक्षक एवं छात्रों को विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया साथ ही इस बीमारी से होने वाले नुकसान एवं टीकाकरण के फायदे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी भी प्रदान किया गया.कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ,जिला वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधक परमानन्द कुमार,प्राचार्य मुरारी कुमार एवं टीकाकर्मी अंबालिका कुमारी, ममता कुमारी,आरती कुमारी राकेश कुमार एवं विद्यालय के शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित रही.
संबंधित खबर
और खबरें