मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर को दिया रेलवे ओवरब्रिज की सौगात, सालेपुर-राजगीर फोरलेन का बेलौआ में किया शिलान्यास

मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रेलवे ओवर ब्रिज का सौगात दिया गया है.

By AMLESH PRASAD | August 5, 2025 10:38 PM
an image

राजगीर. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रेलवे ओवर ब्रिज का सौगात दिया गया है. राष्ट्रीय उच्च पथ 120 (पुरानी एन एच-82) पर नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन करने के साथ उनके द्वारा सालेपुर-राजगीर फोरलेन हाइ-वे के निर्माण कार्य का राजगीर के बेलौआ डाक बाबा के समीप शिलान्यास किया गया है. इस फोरलेन सड़क के निर्माण पर 862.63 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. यह सड़क नालंदा जिले के सालेपुर (एसएच-78) से नूरसराय-अहियापुर-सिलाव होते हुए राष्ट्रीय उच्च पथ 82 राजगीर-बिहारशरीफ मुख्य पथ में बेलौआ (राजगीर) तक फोरलेन हाइ-वे (बौद्ध सर्किट को जोड़नेवाला राजगीर का पर्यटन मार्ग) के निर्माण कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया. इस शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पथ का निर्माण हो जाने से पटना से राजगीर की दूरी लगभग 20 किमी कम हो जाएगी. इसके बन जाने से राजगीर में निर्माणाधीन निर्मित अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नालंदा विश्वविद्यालय, आयुध निर्माणी नालंदा एवं राजगीर पर्यटन क्षेत्र पहुंचना सुगम हो जायेगा. उन्होंने कहा कि इस पथ के बन जाने से इस क्षेत्र में औद्योगिक एवं आर्थिक विकास में प्रगति होगी. साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इस परियोजना के माध्यम से बिहटा-सरमेरा राजकीय उच्च पथ (एसएच-78), सालेपुर-करौटा पथ, बिहारशरीफ-जहानाबाद राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच-33) तथा बिहारशरीफ-राजगीर-गया डुमरांव राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच-120) आपस में जुड़ जायेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राजगीर के रेलवे क्रॉसिंग के पास आयोजित कार्यक्रम स्थल पर 81 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 82 पर रेलवे ओवरब्रिज (पहुंच पथ सहित) का फीता काटकर उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री द्वारा नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राजगीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इससे लोगों का आवागमन और सुगम हो जायेगा तथा जाम से निजात मिलेगी. यह रेलवे ओवरब्रिज राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-120 (पुराना एनएच-82) रेलवे क्रासिंग पर बना है. पहले यहां रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की स्थिति बराबर बनी रहती थी. इस आरओबी के बगल से राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की तरफ राजगीर, नवादा एवं गयाजी से जाने के लिए पथ निकलती है. राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, बिहार खेल विश्वविद्यालय, राज्य खेल अकादमी है. इसमें कई अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिस्पर्द्धाएं होती रहती हैं. आरओबी से राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की दूरी मात्र आठ किमी है. मुख्यमंत्री द्वारा राजगीर खेल परिसर में 9-10 अगस्त को होने वाले एशिया रग्बी अंडर 20 चैंपियनशिप की तैयारियों का जायजा लिया गया है. उनके द्वारा राजगीर के खेल परिसर में अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री राजगीर में नवनिर्मित भूटान बौद्ध मंदिर का मुआयना किया गया. इस दौरान उनके द्वारा बौद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की गयी. इस कार्यक्रम में जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री एवं नालंदा जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, विधायक कौशल किशोर, पूर्व विधायक इं सुनील कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, सामान्य प्रशासन विभाग तथा खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंदर, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी डाॅ गोपाल सिंह, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी, पटना प्रमंडलीय आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के चेयरमैन शीर्षत कपिल अशोक, बिहार खेल विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा, खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार, बिहार खेल विश्वविद्यालय के कुलसचिव रजनी कांत, जिलाधिकारी कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक भारत सोनी सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं गणमान्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version