सिलाव. स्थानीय मध्य विद्यालय में शनिवार को 134 छात्राओं को एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) का टीका लगाया गया. युनिसेफ़ से आए प्रद्युम्न कुमार ने जानकारी दी कि 9 से 14 वर्ष की आयु की सभी बच्चियों के लिए यह टीका जरूरी है. एचपीवी वैक्सीन से सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव संभव है. टीकाकरण से पहले छात्राओं को इसके फायदे और किसी भी संभावित नुकसान की पूरी जानकारी दी गई. यह वैक्सीन सरकार द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है. टीकाकरण कार्य के लिए सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक मेडिकल टीम विद्यालय भेजी गई थी. मेडिकल टीम की देखरेख में सभी छात्राओं को सुरक्षित रूप से वैक्सीन दी गई. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक चन्द्रमौली सिंह सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें