जिलाधिकारी ने 25 मामलों का किया निबटारा

लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने आज विभिन्न अंचलों से प्राप्त 25 मामलों की सुनवाई की.

By AMLESH PRASAD | July 4, 2025 10:28 PM
feature

बिहारशरीफ. लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने आज विभिन्न अंचलों से प्राप्त 25 मामलों की सुनवाई की. कई मामलों का निपटारा सुनवाई से पूर्व ही संबंधित लोक प्राधिकार द्वारा कर दिया गया, जबकि अन्य में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गये. सुनवाई में कई तरह के सवाल उठाये गये. जिसका निष्पादन के लिए पूर्व से ही जिलास्तरीय कई विभाग को डीएम ने सुनवाई कक्ष में बुलाये हुए थे. चंडी अंचल के रवि प्रकाश द्वारा विद्यालय परिसर के बाहर निर्माण पर अनावश्यक खर्च की शिकायत की निष्पादित. बेन प्रखंड के धनंजय कुमार की शिकायत पर कुएं की मरम्मत राशि गबन मामले में पुनः विस्तृत जांच रिपोर्ट का निर्देश किये गये. बिपिन कुमार सिंह की लगान निर्धारण से जुड़ी शिकायत का समाधान किया गया. रौशन कुमार द्वारा दर्ज वेना थाना कांड संख्या 432/23 में कार्रवाई न होने की शिकायत, निष्पादित किया गया. विकास आनंद की बिजली तार, पोल एवं ट्रांसफॉर्मर लगाने संबंधी मांग पर संतोषजनक निर्णय. हिलसा अंचल के रविशंकर प्रियदर्शी द्वारा विद्यालय की जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराने की शिकायत, निपटारा किया गया. नवीन कुमार सिंह की दो शिकायतें थी. एक होल्डिंग टैक्स, दूसरी भू-माफिया गतिविधियों से संबंधित दोनों का समाधान किया गया. अमित कुमार की निजी जमीन पर जबरन जोत की गयी फसल की शिकायत पर थानाध्यक्ष, नालंदा को रिपोर्ट देने का निर्देश. इस्लामपुर अंचल के मो. नजमुद्दीन की जमाबंदी संबंधी शिकायत पर अंचलाधिकारी को पुनः रिपोर्ट का निर्देश. पंकज कुमार की शिकायत पर जमुआरा से मिर्जापुर तक पेड़ लगाने की समस्या का निवारण. शैलजा कुमारी प्रसाद (हरनौत) के निजी रास्ता बंद करने की शिकायत पर भी त्वरित निष्पादन. कतरीसराय के मिक्की कुमारी की जमाबंदी से संबंधित मामला सुलझाया गया. नूरसराय के अरविंद कुमार की आम रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत का समाधान. पवन कुमार की शिकायत पंप ऑपरेटर को भुगतान नहीं होने की समस्या. वीरेंद्र कुमार कां जीविका से अनुचित तरीके से हटाए जाने की शिकायत. सरमेरा अंचल के विजय नारायण सिंह की शिकायत पर अतिक्रमण हटाने के लिए सुनवाई की तिथि बढ़ायी गयी. करायपरशुराय के तबस्सुम परवीन की मुख्य रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत पर भी अगली सुनवाई तिथि निर्धारित. शकुंती देवी की वंशावली नहीं बनाए जाने की शिकायत का भी समाधान. उमेश प्रसाद द्वारा नूरसराय अंचलाधिकारी पर गलत प्रतिवेदन देने की शिकायत पर भी अग्रिम तिथि निर्धारित. इस अवसर पर सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने समस्याओं के निपटान में सक्रिय भागीदारी निभायी. जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने स्पष्ट कहा कि जनता की शिकायतों के शीघ्र और पारदर्शी समाधान के लिए प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version