डेंगू से 25 लोग प्रभावित, नहीं पहुंची मेडिकल टीम

जिले के नगरनौसा प्रखंड के नगरनौसा, कुड़वापर एवं बडीहा गांव में डेंगू कहर बरपा रहा है. पिछले एक पखवारे के दौरान इन गांवों में 25 लोग डेंगू से प्रभावित हो गये हैं.

By AMLESH PRASAD | July 15, 2025 10:32 PM
an image

नगरनौसा. जिले के नगरनौसा प्रखंड के नगरनौसा, कुड़वापर एवं बडीहा गांव में डेंगू कहर बरपा रहा है. पिछले एक पखवारे के दौरान इन गांवों में 25 लोग डेंगू से प्रभावित हो गये हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इसकी जानकारी नगरनौसा पीएचसी प्रभारी को उपलब्ध कराया गया है. लेकिन अबतक मेडिकल टीम यहां नहीं पहुंची है. इसलिए हमलोग खुद निजी क्लिनिक से इलाज करवा रहे हैं. ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा कुछ मरीजों को स्लाईन किया जा रहा है. इन गांवों में डेंगू से लोग भयभीत हो रहे हैं. अबतक इन गांवों में डेंगू के मच्छरों और इसके लार्वा को नष्ट करने के लिए फॉगिंग तक नहीं कराया गया है. इधर, जब सिविल सर्जन के मोबाइल पर इस संबंध में जानकारी लेने के लिए कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल रिसिव नहीं किया. नगरनौसा पीएचसी प्रभारी को फॉगिंग कराने का निर्देश जिला वेक्टर वॉर्न डिजिज के नियंत्रण पदाधिकारी डॉ राम मोहन सहाय ने बताया कि इस संबंध में नगरनौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को डेंगू कंफर्म गांवों में फॉगिंग कराने का निर्देश दिया गया है. इससे संबंधित विभागीय पत्र उन्हें भेजा गया है. सघन रूप से प्रभावित गांवों में फॉगिंग को सुनिश्चित करने और इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है. ये लोग हैं डेंगू से पीड़ित

स्वाति कुमारी (22 वर्ष), सुमन कुमारी (25 वर्ष), विकास कुमार (35 वर्ष), गोलू कुमार (20 वर्ष), पप्पू कुमार (45 वर्ष), मंजू देवी (55 वर्ष), जानकी देवी (65 वर्ष), मनकी पासवान (60 वर्ष), राजनंदन कुमार (25 वर्ष), कवि कुमार (30 वर्ष), शैलेश कुमार, (40 वर्ष), रितेश कुमार (23 वर्ष), रजनीश प्रसाद (50 वर्ष), विशाल कुमार (13 वर्ष), उषा देवी (40 वर्ष), राजेश मिस्त्री (20 वर्ष), नवल किशोर (50 वर्ष), सुषमा देवी (45 वर्ष), दिव्या प्रकाश (6 वर्ष), अमन राज (9 वर्ष), चंद्रवती कुमारी (50 वर्ष), व प्रमोद कुमार आजाद (58 वर्ष).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version