नगरनौसा. जिले के नगरनौसा प्रखंड के नगरनौसा, कुड़वापर एवं बडीहा गांव में डेंगू कहर बरपा रहा है. पिछले एक पखवारे के दौरान इन गांवों में 25 लोग डेंगू से प्रभावित हो गये हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इसकी जानकारी नगरनौसा पीएचसी प्रभारी को उपलब्ध कराया गया है. लेकिन अबतक मेडिकल टीम यहां नहीं पहुंची है. इसलिए हमलोग खुद निजी क्लिनिक से इलाज करवा रहे हैं. ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा कुछ मरीजों को स्लाईन किया जा रहा है. इन गांवों में डेंगू से लोग भयभीत हो रहे हैं. अबतक इन गांवों में डेंगू के मच्छरों और इसके लार्वा को नष्ट करने के लिए फॉगिंग तक नहीं कराया गया है. इधर, जब सिविल सर्जन के मोबाइल पर इस संबंध में जानकारी लेने के लिए कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल रिसिव नहीं किया. नगरनौसा पीएचसी प्रभारी को फॉगिंग कराने का निर्देश जिला वेक्टर वॉर्न डिजिज के नियंत्रण पदाधिकारी डॉ राम मोहन सहाय ने बताया कि इस संबंध में नगरनौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को डेंगू कंफर्म गांवों में फॉगिंग कराने का निर्देश दिया गया है. इससे संबंधित विभागीय पत्र उन्हें भेजा गया है. सघन रूप से प्रभावित गांवों में फॉगिंग को सुनिश्चित करने और इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है. ये लोग हैं डेंगू से पीड़ित
संबंधित खबर
और खबरें