अरियरी/शेखपुरा. अरियरी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय सोहदी में मध्याह्न भोजन खाने से 35 से अधिक बच्चे बीमार हो गए. बताया जाता है कि मध्याह्न भोजन खाने के कुछ देर बाद ही कई बच्चों को जी मचलने एवं पेट दर्द की शिकायत होने लगी. इसके बाद शिक्षक ने बच्चों को चॉकलेट देकर घर भेज दिया, हालांकि घर जाने के बाद शाम को कई बच्चों की स्थिति और भी बिगड़ने लगी. इस दौरान उन्हें जी मचलने और तबीयत बिगड़ने की शिकायत आने लगी. देखते ही देखते गांव के कई बच्चों की स्थिति जब बिगड़ने लगी तो वहां अफरा-तफरी मच गया. कई बच्चों को निजी क्लीनिक ले जाया गया. वही, इस दौरान 23 बच्चों को अरियरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वही बताया जाता है कि करीब सात बच्चों को निकटवर्ती नवादा जिले अंतर्गत एक गांव के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. वहीं देर शाम को पांच और बच्चों की तबीयत बिगड़ने की सूचना ग्रामीणों ने दी है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बीमार सभी बच्चे शुक्रवार को अपने विद्यालय मध्य विद्यालय सोहदी में पढ़ने गये थे. दोपहर में उन्होंने वहां मध्यान्ह भोजन किया किया और मध्याह्न भोजन के दाल में छिपकली गिरी हुई पायी गयी थी. हालांकि इस दौरान वहां कार्यरत रसोईया ने पूरी तरह लापरवाही बरती. दाल से छिपकली को निकाल कर फेंकने के बावजूद इस दाल को बच्चों के बीच परोसे जाने की बात कही जा रही है. दोपहर में मध्याह्न भोजन खाने के बाद ही कई बच्चों द्वारा जी मचलने की शिकायत की जाने लगी,लेकिन शिक्षकों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और बच्चों को चॉकलेट देने के बाद शांत करा दिया. लेकिन घर जाने के बाद बच्चों की स्थिति और बिगड़ी गयी. जिसके बाद उन्हें फिर ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाये जाने का सिलसिला शुरू हुआ. 23 बच्चे अरियरी पीएचसी में भर्ती : अरियरी पीएचसी में 23 बच्चों को भर्ती किया गया है. इनमें गूडू कुमारी की पुत्री साधना कुमारी (सात वर्ष), विपिन कुमार की पुत्री स्मृति कुमारी (सात वर्ष), सनोज यादव की पुत्री कारी कुमारी (छह वर्ष), नरेश यादव का नाती भोगल कुमार (10 वर्ष) सहित 23 बच्चे शामिल हैं. चौथी कक्षा की छात्रा साधना की सबसे पहले बिगड़ी थी तबीयत : बताया जाता है कि मध्यान्ह भोजन खाने के बाद चौथी कक्षा की छात्रा साधना कुमारी की तबीयत सबसे पहले बिगड़ी थी. इस दौरान साधना को विद्यालय में ही उल्टी भी हुई. साधना के पिता गुड्डू यादव ने बताया कि मध्याह्न भोजन खाने के दौरान दाल में गिरी छिपकली की पूंछ का टुकड़ा साधना के थाली में दाल के साथ आ गया था जिसे साधना पहचान ना सकी कि वह पूछ का टुकड़ा है. इस दौरान पूंछ का टुकड़ा उसके मुंह में भी चला गया. जिसके बाद ही उसे विद्यालय में ही उल्टी हो गई थी और फिर उसकी तबीयत बिगड़ गयी. इस घटना के बाद कई बच्चों ने भी वही दाल खा लिया था और कुछ घंटे के बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ना शुरू हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें