अंडा खाने के बाद बिगड़ी तबीयत
दरअसल, बच्चों को मिड डे मील में अंडा और चावल परोसा गया था. अंडा खाने के कुछ देर बाद ही बच्चों ने पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत की और कुछ ही देर में कुछ बच्चों को उल्टी भी होने लगी. जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों को मामले की जानकारी दी और बच्चों को कल्याण विघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की टीम ने बच्चों का इलाज किया, जिसके बाद सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.
DEO ने दिए जांच के आदेश
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी स्कूल पहुंचे और बच्चों की स्थिति का जायजा लिया. इस बीच जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने कहा है कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि खाने की गुणवत्ता में कोई गड़बड़ी थी या खाना बनाते समय कोई लापरवाही बरती गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Mughal Empire : दुष्ट चंगेज खां और तैमूर के वंशज थे मुगल, आश्रय की तलाश में भारत आया था बाबर
यह भी पढ़ें: CM नीतीश के संपर्क में हैं RJD के विधायक, चुनाव से पहले छोड़ेंगे तेजस्वी का साथ, मंत्री के दावे से राजद में हड़कंप