बिहार के स्कूल में अंडा खाने के बाद 80 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, DEO ने दिए जांच के आदेश

Bihar News: नालंदा के हरनौत में मिड डे मील के दौरान अंडा खाने से 80 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी की हालत स्थिर है. मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

By Anand Shekhar | February 28, 2025 6:30 PM
an image

Bihar News: बिहार के नालंदा जिले में शुक्रवार को मिड-डे मील में अंडा खाने से 80 बच्चे बीमार हो गए. इससे स्कूल में हड़कंप मच गया. बच्चों को जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं इस घटना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने मिड-डे मील के खाने की गुणवत्ता की जांच के आदेश दिए हैं. यह मामला जिले के हरनौत प्रखंड के श्री चांदपुर प्राथमिक विद्यालय का है.

अंडा खाने के बाद बिगड़ी तबीयत

दरअसल, बच्चों को मिड डे मील में अंडा और चावल परोसा गया था. अंडा खाने के कुछ देर बाद ही बच्चों ने पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत की और कुछ ही देर में कुछ बच्चों को उल्टी भी होने लगी. जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों को मामले की जानकारी दी और बच्चों को कल्याण विघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की टीम ने बच्चों का इलाज किया, जिसके बाद सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.

DEO ने दिए जांच के आदेश

घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी स्कूल पहुंचे और बच्चों की स्थिति का जायजा लिया. इस बीच जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने कहा है कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि खाने की गुणवत्ता में कोई गड़बड़ी थी या खाना बनाते समय कोई लापरवाही बरती गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Mughal Empire : दुष्ट चंगेज खां और तैमूर के वंशज थे मुगल, आश्रय की तलाश में भारत आया था बाबर

यह भी पढ़ें: CM नीतीश के संपर्क में हैं RJD के विधायक, चुनाव से पहले छोड़ेंगे तेजस्वी का साथ, मंत्री के दावे से राजद में हड़कंप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version