साइकिल सवार नर्सिंग छात्रा को ट्रक ने कुचला, मौत

शेखपुरा बाजार से अपने घर जा रही साइकिल सवार नर्सिंग छात्रा को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारते हुए कुचल दिया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 2, 2025 9:27 PM
an image

शेखपुरा/अरियरी. शेखपुरा बाजार से अपने घर जा रही साइकिल सवार नर्सिंग छात्रा को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारते हुए कुचल दिया. इस दर्दनाक घटना में मौके पर ही 22 वर्षीय नर्सिंग छात्रा की मौत हो गई. घटना अरियरी थाना क्षेत्र के धनौल मोड़ के समीप की है. इस घटना में मृतक छात्र धनकौल गांव निवासी किसान राधे यादव की पुत्री किरण कुमारी बताई जाती है .घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क मार्ग को जाम करते हुए जमकर हंगामा मचाया. बताया जाता है कि मृतक छात्रा किरण कुमारी अपने गांव से शेखपुरा बाजार आई थी. इसके बाद कुछ सामानों की खरीदारी कर वह पुनः साइकिल से वापस अपने घर लौट रही थी. जैसे ही वह धनोल मोड़ के समीप पहुंची तभी पीछे से आ रही ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया. इस घटना में ट्रक ने छात्रा को कुचल दिया ,जिसमें मौके पर उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर ट्रक चालक पूरी तरह भयभीत हो गया और वह ट्रक से कूद कर वहां से भाग निकला. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और कुछ ही क्षण में परिजनों एवं मृतक छात्रा के ग्रामीणों को भी इसकी सूचना मिली. जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे .घटना के बाद ग्रामीणों ने धनोल मोड एवं वहां से कुछ दूरी पर स्थित सड़क मार्ग के दूसरे हिस्से को जाम कर दिया. इसके बाद दोनों ओर कई वाहन जाम में फंस गए और वाहनों की लंबी कतारें लग गई. घटना की सूचना पाकर प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंची. सोमवार की संध्या की इस घटना के बाद सड़क जाम हटाने को लेकर प्रशासनिक टीम ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगी हुई है. परंतु समाचार लिखे जाने तक जाम की स्थिति बनी हुई है. घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है. वही घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में लेते हुए उसे अपने गांव ले जाकर खड़ा कर दिया. सड़क जाम करते हुए ग्रामीण पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे थे. पत्थर लोडिंग को लेकर खेप मारने की लगी रहती है होड़ पहाड़ी भूखंडों से पत्थर लोड करने को लेकर ट्रक चालकों द्वारा अक्सर खेप करने की होड़ लगी रहती है, जिसका नतीजा है कि ट्रक चालक ट्रकों की रफ्तार को काफी अधिक रखते हैं. जिसका नतीजा है कि कई बार शेखपुरा चांदी सड़क मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर दुर्घटनाएं हो चुकी है, जिसमें अब तक कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है.सोमवार को भी शेखपुरा बाजार से आ रही खाली ट्रक की रफ्तार काफी अधिक थी और धनोल मोड़ के पास उसने साइकिल सवार नर्सिंग छात्रा को टक्कर मार दी.बताया जाता है कि तेज रफ्तार के कारण ट्रक चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और यह घटना घटी.ग्रामीणों ने बताया कि चांदी पहाड़ में पत्थर लोड करने को लेकर वहां तेजी से ट्रक चालक वाहन को भगाते हैं और पत्थर लोड करने के बाद भी वाहनों की रफ्तार काफी अधिक रहती है. हाईवे ट्रक पर अक्सर नहीं रहते सहचालक पहाड़ों में पत्थर लोडिंग को लेकर तेज रफ्तार से अक्सर पहुंचने वाले हाईवा ट्रकों पर अक्सर सहचालक नहीं रहते, जिसका नतीजा होता है कि अक्सर दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा लगातार देखने को मिल रहा. ग्रामीणों ने बताया कि अब तक जितने भी हाईवा ट्रक से सड़क दुर्घटनाएं हुई है उन सभी में अक्सर ट्रकों पर सहचालक देखने को नहीं मिला. ऐसे में साफ है कि सहचालक नहीं रहने के कारण दुर्घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version